हरिद्वार 25 जून 

पीठ बाज़ार रानीपुर छेत्र के व्यापारीयो ने प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी से मिलकर बाज़ार खुलवाने की माँग करी व अपनी समस्या सुनाई ।

पीठ बाज़ार के व्यापारीयो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा यदि जल्दी ही पीठ बाज़ार नहीं खुले तो व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा और किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और राज्य सरकार से माँग करी की जब सभी प्रकार की दुकान खुल गई है शराब के ठेके तक खुले है ऐसे मे पीठ बाज़ार के ग़रीब व्यापारी को ही क्यों दरकीनार किया जा रहा है अब पीठ बाज़ार भी खुले जाए चौधरी ने कहा की एक प्रदेश मे दो तरह के क़ानून ठीक नहीं है ये बाज़ार तो वैसे भी ग़रीब लोग चलाते है पिछले एक साल से ये लोग सब से ज़्यादा परेशान हुए है ऐसे मे सरकार को इनकी आर्थिक सहायता करनी चाहिए और अब इनके बाज़ार तत्काल खोले जाने चाहिए,चौधरी ने कहा ये सरकार व्यापारीयो की कोई सुध नहीं ले रही है जिसके परिणाम भविष्य में गम्भीर होगे ।

व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता,आमिर अहमद,शक्ती मास्टर,अजय,विभाग,संजीव कुमार,अरविंद,विजय,सुरेश मखीजा,विपिन राणा व मिथिलेश वर्मा आदि उपस्तिथ रहे ।

error: Content is protected !!