परमिशन पर खनन कर रहे लोगों से मारपीट कर लाखों की लूट का सनसनीखेज मामला
थाना कलियर क्षेत्र इमलीखेड़ा चौकी में एक मामला मारपीट व लाखों की लूट के साथ जान से मारने की धमकी देने का आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अलीजान पुत्र लियाकत निवासी भारापुर थाना बहादराबाद के द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई है की मेरे द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार से पत्रांक संख्या 1560 के माध्यम से 60 दिन मिट्टी उठाने की परमिशन ली गई है जिसके चलते मेरे द्वारा असगर पुत्र शब्बीर निवासी बेडपुर के खेत की खसरा संख्या 1011 से मिट्टी उठाने का कार्य जेसीबी के द्वारा किया जा रहा था शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि साजिद उर्फ रज्जू पुत्र नूर अल्ल, नौशाद पुत्र इकबाल,इरफान पुत्र अख्तर, पप्पू पुत्र इमदाद, सलमान पुत्र सत्तार निवासी बेडपुर थाना कलियर के द्वारा मेरे वह मेरे साथी के साथ मारपीट करते हुए 1लाख 35हजार रुपय लूट लिए तथा हमें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए शिकायतकर्ता के द्वारा इमलीखेड़ा चौकी में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है।
