हरिद्वार:24 जून
रोशनाबाद में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जिला प्रशासन, हरिद्वार द्वारा आयोजित फेस बुक लाइव के माध्यम से ’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम की चैथी कड़ी में टीम ब्लड वाॅलंटियर्स की सेवाओं पर की सरहाना करते हुए हुये कहा कि कोविड के दौरान ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी टीम ब्लड वाॅलेंटियर्स ने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान संस्था ने ब्लड डोनेशन के अलावा आॅक्सीजन फ्लोमीटर और आॅक्सीजन मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराये, प्लाज्मा उपलब्ध कराने में योगदान दिया, रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक सराहनीय कार्य किये, जिसके लिये जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने टीम ब्लड वाॅलंटियर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से विभिन्न सेवायें उपलब्ध कराने की वजह से हम इन्हें चैम्पियन आॅफ चेंज के रूप में देखते हैं।
