हरिद्वार , 24 जून दिन बृहस्पतिवार को सिडकुल पुलिस के द्वारा बीते दिनों हुए गंगोत्री एनक्लेव में चोरी का खुलासा कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जून दिन बुधवार को गंगोत्री एनक्लेव के निर्माणाधीन मकान के गेट का ताला तोड़कर प्लास्टिक के पानी वाले 150 पाइप चोरी कर ले गए थे। जिसके संबंध में मुकदमा संख्या 238 /2021 धारा 457, 380 मैं मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ,पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में उक्त घटना का शीघ्र अनावरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।जिसके अनुपालन में थाना स्तर से घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 23 जून दिन बुधवार की रात्रि मैं पुलिस टीम को चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त गणों के संबंध में सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आजम पुत्र मंसूर निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद को डेंसो चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ में जानकारी मिली थी उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक निर्माणाधीन मकान में प्लास्टिक के पाइप चोरी किए थे ।जिनमें से कुछ पाइप उन्होंने डेंसो चौक के पास स्थित एक खंडहर में छुपा कर रखे हैं। जिन्हें गिरफ्तार अभियुक्त आजम के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया ।फरार अभियुक्त गणों में से फैजान निवासी बोंगला बहादराबाद व सुल्तान निवासी इमलीखेड़ा थाना कलियर हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिश दे रही है। पकड़े गए अभियुक्त को मय माल सहित न्यायालय में पेश किया गया।
