कलियर विधायक के कैम्प कार्यालय पर वैकशीनेशन शिविर-18 वर्ष वालों को भी लगी वैक्सीन
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के बेडपुर पेट्रोल पम्प केम्प कार्यालय पर 18+वालो के लिए वेक्सिनेशन कैम्प लगवाया इस दौरान 18+से 45+वालो ने वैक्सीन लगवाई।विधायक हाजी फुरकान अहदम ने बताया कि इस माहमारी से बचाव के लिए वेक्सिनेशन करना ही एकमात्र विकल्प है। सभी को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवानी चाहिए। फेस मास्क लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रुप से करते रहे।
मंगलवार को बेडपुर कैम्प कार्यालय पर 18 से 45 वर्ष वालो को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक शिविर लगाया।जिसमे 18+वालो को भी वैक्सीन लगाई गई।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है,किसी के बहकावे में न आए कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा ले। ताकि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो संक्रमण का असर स्वास्थ्य पर ज्यादा न हो।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की भ्रांति में न आए। जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं शारीरिक दूरी बनाकर रखें,फेस मास्क का इस्तेमाल करे।