पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।एएसडीएम रूड़की पूरणसिंह राणा के निर्देशन मे चलाये जा रहें कोविड़ 19 वैक्सीन टीकाकरण के मद्देनजर आज 18 से उपर की आयु के ग्रामीणों ने नगर पचायत पिरान कलियर वार्ड नम्बर 6 के सभासद गुलफाम अली के सौजन्य से लगाएं गयें कैम्प कार्यालय के माध्यम से 130 ग्रामीणों ने वैक्सीन का टीका लगवाया।वैक्सीन का प्रथम टीका सभासद गुलफाम अली ने लगवाकर कार्यालय का शुभारंभ किया।इस दौरान सभासद गुलफाम अली ने कहां कि हमारा देश आज वैश्विक कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से झूज रहा है।और इस महामारी की रोकथाम करने के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी है।उन्होंने कहां कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीका फ्री लगवाने की घोषणा की हुई है।इस लिए जनता उक्त योजना का लाभ उठाएं और कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं।