रोशनाबाद हेतमपुर कि शिवम विहार कॉलोनी में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, एचआरडीए खामोश
खबर रोशनाबाद हेतमपुर से है जहां आज दिनांक 22 जून दिन मंगलवार को हरिद्वार विकास प्राधिकरण की एक बड़ी लापरवाही का नजारा देखने को मिला है जिसमें रोशनाबाद हेतमपुर की शिवम विहार कॉलोनी में धड़ल्ले से चार चार मंजिले निर्माण अवैध रूप से बिना नक्शा पास किये ही भवनों के निर्माण किए जा रहे हैं
आपको बतादे की यह निर्माण एक या दो नहीं बल्कि बड़ी तादाद में इस क्षेत्र में ऐसे निर्माण हो रहे हें इस मामले में एचआरडीए के क्षेत्रीय अधिकारी के संज्ञान में यह मामला होने के बाद भी इन निर्माण कार्यों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही या रोक आज तक नहीं लग सकी है जिसके चलते निर्माण कर रहे लोगों को किसी का खौफ नहीं, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में आने वाले इस क्षेत्र में, कई कॉलोनियां ऐसी कट चुकी हैं जोकि हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत की गई है। बावजूद इसके उन कॉलोनियों में भी आज तक कई निर्माण ऐसे बन चुके हैं जो बिना नक्शा पास कराए अनाधिकृत रूप से बना दिए गए हैं उन्हीं में से हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत की गई एक कॉलोनी शिवम विहार कॉलोनी भी है। जिसमें होने वाले निर्माण कार्य कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि जिस तरह से यह निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उसको देखते हुए यह निर्माण कभी भी गिर सकता है। बिना कॉलम के चल रहे इन निर्माण कार्यों में जो निर्माण तस्वीरों में दिख रहा है इस निर्माण कार्य में पहली मंजिल पर निकले छज्जे के ऊपर दीवार उठा कर तीन मंजिल का निर्माण कार्य कर दिया गया हें। ऐसे में पूरी बिल्डिंग का लोड पहली मंजिल के छज्जे के ऊपर आ रहा हें अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे यह निर्माण कब तक इस लोड को झेल पाते हैं या नहीं यह तो समय बताएगा लेकिन एचआरडीए की चुप्पी और लापरवाही पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।