पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाजूहेड़ी पहुंचे पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद जी का जनता ने स्वागत किया और माननीय विधायक हाजी फुरकान अहमद जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को सभी समाज के साथियों ने ज्वाइन किया और आश्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से विधायक हाजी फुरकान अहमद जी के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे इस अवसर पर माननीय विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने कहा कि विकास कराना उनकी प्राथमिकता रही है और आपसी भाईचारे सर्व धर्म समाज को आपस में जोड़कर वह विकास कार्य करा रहे हैं और यह सब विकास कार्य जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर कराए जाने हेतु बनाया है आगे भी आपसे आपके आशीर्वाद और प्यार  मुझे मिले ऐसी आपसे आशा करता हूं और जो काम नहीं हो पाए हैं फिर से उन्हें कराने का हर संभव प्रयास करूंगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगपाल जी संदीप सैनी जी अय्यूब उपस्थित रहे और राकेश सैनी अरुण सैनी विशाल सैनी आलोक सैनी आलोक सैनी बिट्टू कश्यप राधेश्याम कश्यप  अमन कश्यप सुखपाल सैनी चरण सैनी लक्ष्मण सैनी लकी सैनी चरण सिंह सैनी सोमदत्त सैनी लक्ष्मण सैनी सोमपाल सैनी महिपाल सैनी विपिन सैनी दीपक सैनी अंकुर सैनी सोनू सैनी भानु सैनी टोना अरविंद सैनी आदि सैकड़ों साथियों ने कांग्रेस को ज्वाइन किया इस कार्येक्रम की अध्यक्षता सुरनेद्र सैनी जी ने की।
error: Content is protected !!