रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की नगर निगम बड़े बड़े दावे करता नजर आ रहा है और सोशल मीडिया के द्वारा खूब वाहवाही लूट रहे है। लेकिन सच तो सच है शहर में स्ट्रीट लाइटो को लेकर मेयर गौरव गोयल द्वारा कहा गया था कि पूरे शाहर की स्ट्रीट लाइटे सुचारू है लेकिन 20 जून दिन इतवार की रात में हमारी टीम द्वारा कवरेज की गई जिसमें 90%वार्ड नम्बर 35 माहीग्रान की स्ट्रीट लाइटे खराब पड़ी है।जिसे चैक करनी है करले।उक्त मामले को लेकर समाजसेवी शेरू मलिक ने बताया है कि महिग्रान की गलियां अंधेरे में डूबी हुई है और मेयर साहब कह रहे है कि शहर की सभी लाइटे सुचारू है।शेरू मलिक ने महिग्रान के नालो की साफ- सफाई एवं स्ट्रीट लाइटे सही कराने को कई बार अवगत करा चुके है। लेकिन नगर निगम द्वारा सिर्फ अस्वाशन के सिवा कुछ नही मिल रहा है। वार्ड की जनता परेशान कोई नही हो रही सुनवाई।नगर निगम की कार्यशैली से जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
error: Content is protected !!