ब्रह्मपुरी रावली महदूद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिंह जन सेवा केंद्र मैं मनाया गया योग दिवस
हरिद्वार ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिंह जन सेवा केंद्र ब्रह्मपुरी रावली महदूद में योग दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर सिंह जन सेवा केंद्र के संचालक सरदार कोमल सिंह के द्वारा कहां गया योग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ करने के साथ रोगों से मुक्ति दिलाता है। हमें अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए क्योंकि यह हमारी पौराणिक परंपरा है। जिसके द्वारा बड़े-बड़े ऋषि मुनि योग के माध्यम से असाध्य रोगों को भी सही कर देते थे। सरदार कोमल सिंह के द्वारा महिलाओं बच्चों और पुरुषों को योग के गुण सिखाए गए।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई सभी देशवासियों को देते हुए अपील की है की योग को अपने जीवन में स्थान दें और योग को अपनाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाये।