हरिद्वार , रानीपुर विधायक के कैंप कार्यालय शिवालिक नगर में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समक्ष सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीती नीति से प्रभावित हो कर  भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं को पुष्पमाला पहनाकर व भारतीय जनता पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का भाजपा में रुचि लेना यह साबित करता है कि समाज का हर वर्ग भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों से खुश होकर भाजपा के साथ चलना चाहता है और भाजपा परिवार का सदस्य बनना चाहते है। विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों एवं समाज कल्याण हेतु काम करने की प्रेरणा दी।मण्डल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा का सदस्य बन रहे हैं।भाजपा ही वह पार्टी है जिसमें राष्ट्रहित व विकास को प्राथमिकता दी  जा रही है। उन्होंने युवाओं से पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!