रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।एक घंटे की बरसात ने निगम के दावों की पोल खोल दी है। नगर निगम द्वारा नालों की सफाई और जल भराव से निबटने के सभी दावों की पोल शनिवार खुल गयी।जब मानसून की पहली बारिश के महज एक घंटे की बरसात में ही शहर का हर कोना जलजमाव के कारण घिर गया।रुड़की ईदगाह चौक महिग्रान पर मैं1 घंटे की बारिश में सड़कों पर हुआ जलभराव मानसून की पहली बारिश के महज एक घंटे की बरसात ने निगम के दावों की पोल खोलकर रखदी है।नगर निगम द्वारा नालों की सफाई और जलभराव से निबटने के सभी दावों की पोल शनिवार खुल गयी। जब मानसून की पहली बारिश के महज एक घंटे की बरसात मे रामपुर में ईदगाह चौक महिग्रान अम्बर तालाब पर दुकानों में पानी घुस गया लगातार जिससे लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं। हालांकि नगर निगम की ओर से बरसात से निपटने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे और शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को दुरुस्त करने की बात कही थी लेकिन हालात बद से बदतर दिखाई दे रहे हैं।जिसको लेकर समाजसेवी शेरू मलिक ने मेयर गौरव गोयल को महिग्रान में होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर कई बार मिलकर अवगत करा चुके है और समय रहते नालो की सफाई की मांग कर चुके है लेकिन मेयर द्वारा अस्वाशन के सिवा अभी तक कोई कार्य जमीनी स्तर पर नही किया गया।