रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 3 दिन पहले चोरी की गई सेटरिंग की प्लेटों के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई है आरोपियों द्वारा प्लेटो को कबाड़ी के यहां बेचा गया था।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि 16 जून को साबिर मिस्त्री निवासी बेलडा द्वारा तहरीर देकर बताया था अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर की घर मे रखी सेटरिंग की 21 प्लेटों को चोरी कर लिया था पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया। गठित की गई टीम को जानकारी मिली कि चोरी किए गए माल को कबाड़ी हसीन नागल खुर्द कलियर के घर बेचने की बात प्रकाश में आई पुलिस टीम द्वारा कबाड़ी हसीन की दुकान पर दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों के नाम चांद पुत्र आमिर अहमद निवासी ईमली रोड रुड़की, शेरखान पुत्र मोहम्मद आदिल निवासी सत्ती मोहल्ला इमली रोड रुड़की, हसीन पुत्र हासिम निवासी मेहवड़ खुर्द नागल बताया गया है। जबकि एक आरोपी फरार है जिसका नाम आमिर उर्फ गुप्ता पुत्र गुड्डू निवासी इमली रोड नूर मस्जिद बताया गया है।
आरोपियों के पास से चोरी किया गया सारा माल बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मंगलौर कलियर आदि स्थानों से भी सेटरिंग का सामान चोरी किया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद की है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र पंवार, कॉनस्टेबल तेजपाल, विक्रांत हेमंत शामिल रहे।