रानीपुर कोतवाली क्षेत्र  राम धाम कॉलोनी मैं 10 जून दिन बृहस्पतिवार से लापता नाबालिग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में 12 जून दिन शनिवार को सूचना दर्ज कराई गई थी जिसके चलते कोतवाली रानीपुर मैं मुकदमा संख्या 236 20 21 धारा 363 मैं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी। मामला नाबालिक के अपरहण का होने के कारण थाना स्तर पर कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर मोबाइल सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व स्थानीय मुखबिर की सहायता से काफी प्रयास के बाद लापता हुई नाबालिग को दिनांक 18 जून दिन शुक्रवार को अभियुक्त रामनिवास पुत्र खान चंद्र निवासी मकान नंबर 197 वार्ड नंबर 6 ग्राम बरखेड़ा पांडे थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से लोहे का पुल बहादराबाद के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। आज दिनांक 19 जून दिन शनिवार को  नाबालिग पीड़िता के बयानों के आधार पर दर्ज किए गए मुकदमे में धारा 366 ,376( 3 ) 376 (2)ढ व 5(ठ) ,6  पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई। जिसके पश्चात विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरांत पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!