हरिद्वार /कोतवाली ज्वालापुर में 17 जून को वादी सुमित जोशी पुत्र दिनेश चन्द्र जोशी निवासी सुमित एशोसिएट्स देवपुरा हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया 16 जून को आर्यनगर देवेश्वर कम्पनी से चोरों ने ac व स्टेपलाईजर चोरी कर लिया है।इस सम्बंध में धारा 420, 379 में मुकदमा दर्ज किया गया।18 जून को नामजद अभियुक्त नीरज गुप्ता व वसीम सैफी को गिरप्तार किया गया है।मुकदमे में धारा 411 की बढोत्तरी कर दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी रेल चौकी ज्वालापुर हरिद्वार,कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह,,गजेन्द्र सिह,बीरेन्द्र,संजय रावत,मन्जू पुण्डीर (CCR),अनीता (CCR)शामिल रहे।