रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खाईबाड़ी का आरोपी पकड़ा
लड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में जूना सट्टा की खाई वाड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अभियान के दौरान नूर मस्जिद के पास से सट्टे खाईबाड़ी की सूचना मिली तो पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। जिसके पास से 2260 रुपए की नकदी और सट्टा पर्ची पैन आदि बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम समीम पुत्र सलीम निवासी सती मोहल्ला इमली रोड रुड़की है आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कॉन्स्टेबल परवीन और विपिन शामिल रहे।
गौ मांस के साथ एक गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने सपना की पुलिया चौकी के समीप गोमांस ले जाने की सूचना पर चेकिंग की कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति को गोमांस के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अतीक पुत्र रफीक निवासी रामपुर रुड़की बताया गया है। आरोपी के पास से 15 किलो गोमांस बरामद किया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार,कांस्टेबल रामवीर, विकास शामिल है।