मंगलौर/मनव्वर क़ुरैशी।एक तरफ जहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में झूठा भ्रम पैदा किया जा रहा है और आए दिन सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया जा रहा है लेकिन वहीं मंगलौर कस्बे में  बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने के  लिए लोग नगर पालिका  के कार्यालय में पहुंच रहे हैं। हालांकि इस कार्य में सबसे बड़ी मेहनत मलकपुर स्थित अरबी मदरसा के नाज़िम मुफ्ती मासूम और नगर पालिका के ई ओ अज़हर अली कि बताई जा रही है।जिन्होंने लोगों के दिलों से भ्रांतियों को दूर किया है।
मंगलौर में मुफ्ती मासूम की अपील का इतना बड़ा असर हुआ कि लोग वैक्सीनेशन के लिए नगर पालिका कार्यालय में पहुंचने लगे। खास बात ये है कि वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। ए एस डीएम पूरण सिंह राणा वैसीनेशन को लेकर कई बार कस्बे में बैठक भी कर चुके हैं वो इस कार्य में दिन रात लगे हुए हैं
आलम ये है कि अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अज़हर अली कि मेहनत भी रंग लाने लगी है। उन्होंने कस्बे के सभी व्यापारियों को दो टूक चेतावनी दे दी है कि सभी व्यापारी वैक्सीनेशन लगवाएं इतना ही नहीं सभी राशन डीलर के साथ साथ अवाम को भी वैक्सीनेशन लगवाने की भी अपील कर रहे हैं। अज़हर अली ने बताया कि  नगर पालिका में एक वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है जबकि कस्बे में चार वैक्सीनेशन मोबाइल वैन भी घर घर जाकर वैक्सीनेशन के कार्य को अंजाम दे रहीं हैं।
जनप्रतिनिधियों,पालिका सभासदों के साथ साथ धर्मगुरुओं को भी लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की गई है जिससे वैक्सीनेशन में तेज़ी आई है। जनता से लगातार वैक्सीनेशन कि अपील की जा रही है अगर कोई दुकानदार वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं है और वैक्सीनेशन नहीं कराता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन की धाराओं में केस भी दर्ज कराया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी उसकी खुद की होगी।
error: Content is protected !!