रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को लूट की चेन बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए चेन स्नैचर का पुलिस द्वारा अपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे एसपी देहात परमिंद्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मुंतज़िर पुत्र इस्लाम गांव तहसील थाना नागल जिला सहारनपुर का निवासी था जो पिछले लंबे समय से अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने बदलकर घर में रह रहा था।
और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था हालांकि आरोपी मुंतजीर गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लूट चोरी और हत्त्या जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी मुन्तज़िर को पकड़ने में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था जिसमे कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, दीप कुमार, नरेंद्र कुमार,रंजीत खनेडा शामिल रहे।