रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा रुड़की के पुलिस अधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।नवनियुक्त सीओ बीएस चौहान,गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह तथा सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को चार्ज संभालने व निवर्तमान गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल को विदाई दी गई।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर में पुलिस प्रशासन का जहां सुरक्षा एवं जन सेवा को लेकर कार्य सराहनीय रहा,वहीं कोविड-19 के चलते पुलिस की सेवाएं भी यादगार रहीं।उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी दिन-रात नगर की जनता की सेवा में तत्परता से लगे रहे।मेयर ने कहा कि गंगनहर कोतवाली प्रभारी रहे मनोज कुमार मैनवाल जी का कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा जिन्होंने हमेशा उत्तराखण्ड मित्र पुलिस की मिशाल पेशकर मित्रता के साथ जनता की फरियाद सुनी उसका समाधान किया और उनसे अच्छे व्यवहार से पेश आए जिसको यहां की जनता हमेशा याद करेगी ।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन साथ मिलकर नगर के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा नगर निगम की ओर से जो भी संभव होगा सहयोग पुलिस को मिलता रहेगा।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों का स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मान किया गया।इस अवसर मृदुल कुमार,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,चंद्रप्रकाश बाटा,अनूप राणा,अमित प्रजापति,राकेश गर्ग,वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर व मुस्तकीम उर्फ काला,अविनाश त्यागी,आलोक सैनी,विनीत पुरी,गोपाल सोनकर,चंद्रशेखर जाटव,अनुज सिंह,अमन राजपूत,अनूप शर्मा, ललित वालिया,सार्थक गोयल, इमरान देशभक्त,मनव्वर क़ुरैशी व नवीन रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
error: Content is protected !!