पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।पिरान कलियर दरगाह की बागडोर जिला प्रशासन के हाथों में होने से दरगाह कार्यालय के लोगो की मदद से अपदस्त सज्जादा परिवार ने खुलकर कोविड 19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई ,सैकड़ो लोगों को बिना सोसियल डिस्टेन्स व मास्क के ही मस्जिद में एकत्रित कर खत्म शरीफ के नाम पर बिना किसी प्रशासन के अधिकारी से अनुमति लिये बिना ही भीड़ इकट्ठा की गई।जिसकी सूचना किसी अक़ीददतमन्दो ने दरगाह के सुपरवाइजरों से की लेकिन किसी ने कोई कार्यवाई नही की अक़ीदतमन्दों नेउसके बाद दरगाह कार्यालय में कार्य देख रहे एकांटेंट शफीक अहमद से की शफीक अहमद तुरन्त कार्य करते हुए पीआरडी एवं थाना पुलिस को दी,तो पुलिस हरकत में आई और सैकड़ो लोगों के समूह को बिना मास्क व सोसियल डिस्टेन्स के मस्जिद के अंदर जनसमूह को वहां से भगा दिया।बाद में पुलिस ने बिना मास्क लोगो के चालान भी किये।लेकिन दरगाह कार्यालय का कोई सुपरवाइजर हरकत में नही आया।और कोविड 19 की खुलमखुल्ला धज्जियां उड़ती रही।अब देखना यह है कि थाना पुलिस कलियर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की व मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड सम्बन्धित पूर्व सेवादार परिवार की गतिविधियों को रोक पायेंगे या नही।