बहादराबाद। क्षेत्र रोहल्की किशनपुर गांव के पास एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली सुबह राहगीरों की सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने रोहल्की पहुंचकर पेड़ से लटके शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अनुज उर्फ कल्लू पुत्र महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी रोहल्की किशनपुर ने ग्रह कलेश के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों का कहना है काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था मानसिक तनाव के चलते कल देर श्याम को अनुज घर पर अकेला ही था बच्चे घर पर नही थे अनुज ने अकेला पाकर अपने आप को पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली अनुज की इस घटना से गांव में शनशनी फेल गयी जब अनुज के बच्चों को पता चला तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है सुबह बहादराबाद पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

वही। बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर रोहल्की किशनपुर गांव के पास एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!