पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।पिरान कलियर दरगाह की आय को करोड़ो की वित्तीय हानि पहुंचाने वाले कथित सुपरवाइजरों /कर्मियों के द्वारा 2016-17व 2018 तथा 2020-21 में पहुंचाई गई वित्तीय हानि व अन्य अनियमिताओ के खिलाफ प्रबंधक की कार्यवाही से बौखलाये सम्बन्धित कर्मियों ने अपने आप को बचाने व प्रबंधक को सिर्फ 10,000 का लालच व विश्वास देकर जेल भिजवाने में कामयाबी हासिल कर निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल द्वारा पत्रांक 379/पी ए से कराई जा रही वित्तीय हानि की जांच को भी अपने चहेते उच्च अधिकारियों के कारकुनों की मार्फ़त ठंडे बस्ते में डलवा दिया है।जिसकी वजह से दरगाह को करोड़ो रूपये की हानि हुई है।दरगाह अक़ीददत मन्द लोगो का मानना है कि अगर वर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दरगाह की आय की हुई वित्तीय हानि की प्रतिदिन के हिसाब से करे तो उक्त दरगाह कर्मियों के साथ ही उच्च अधिकारियों के मातहत भी संदेह के घेरे में आना लाजिमी है।अकीदत मन्द लोगो का कहना तो यहां तक है कि यदि प्रतिदिन के हिसाब से वित्तीय हानि की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की /वक्फ बोर्ड सीईओ उत्तराखण्ड द्वारा जांचकर करोड़ो की हानि पहुंचाने वाले कर्मियों की जांचकर कार्यवाही नही की जाती है तो मामले को जल्द ही माननीय न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाई जायेगी।