पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना पुलिस ने गुम हुए दौ मोबाइल फोनों को सकुशल बरामद कर मालिक के सुपुर्द कियें है।
कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी बैड़पुर द्वारा कलियर थाने पर तहरीर देकर दौ मोबाइल फोन रियल मी-सी 2 कम्पनी के गुम होना बताया था।पुलिस ने पिडित की तहरीर के आधार पर सर्विलांस टीम को उक्त मामले मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिया गया।सर्विलांस टीम ने पिडित के दोनों मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बरों को रन कराकर व स्थानीय पुलिस की साहयता से दोनों मोबाइल फोनों को सकुशल बरामद किया।और पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन पिडित को थाने बुलाकर उसकें सुपुर्द कियें गयें।