जिसमे जनधन योजना का खाता,आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड संसोधन का कार्य किया गया
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। रविवार से शुरू होकर सोमवार और मंगलवार को तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने पहुंचकर अपनेभी काफी संख्या में लोगो ने शेरू मलिक के कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर जनधन खाते खुलवाए,आयुष्मान कार्ड बनवाए,और आधार कार्ड संसोधन कराए।कैम्प में मोहल्ला-सोत, सत्ती महिग्रान एवं रुड़की के सभी वार्डो के लोगो ने पहुंचकर लाभ उठाया।और अपने अपने अपने जनधन के खाते खुलवाएं,आयुष्मान कार्ड बनवाएं और आधार कार्ड संसोधन कराएं।स्थानीय लोगो ने कहा कि हम इन कार्य के लिए परेशान थे लेकिन आज हमारे मोहल्ले में ये कैम्प लगाकर शेरू मलिक ने बहुत बड़ा जनहित कार्य किया है और आगे भी जनता के ऐसे जनहित कार्य समय समय पर होने चाहिए, जिससे लोगो को अपने मोहल्ले में ही ये सुविधा उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर शेरू मलिक ने कहा है कि आगे भी ऐसे कार्य कराए जाएंगे।