थाना सिडकुल क्षेत्र रावली महदूद में चोरी की योजना बनाते उपकरणों सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
खबर थाना सिडकुल से है जहां 13 जून दिन रविवार की रात्रि में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा रावली महदूद क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोरी की योजना बनाते हुए उपकरणों के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल क्षेत्र में घटित होने वाली चोरी ,नकाब जनी व मोबाइल लूट की घटनाओं के अनावरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम गठित कर लगातार चेकिंग की जा रही थी 13 जून दिन रविवार की मध्यरात्रि मैं सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति रावली महदूद क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोरी की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों एवं दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो तो पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एक मोटरसाइकिल जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से तथा दूसरी मोटरसाइकिल थाना मंगलोर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पकड़े गए अभियुक्तों में केशव पुत्र तेजपाल निवासी दतिया थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम बड़गांव थाना देवबंद। कार्तिक उर्फ कर्ण पुत्र तेजपाल निवासी दतिया थाना छपार, बालेंद्र पुत्र जगमाल निवासी सरवर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्तों से अभी पूछताछ की जा रही है पुलिस अनुमान लगा रही है की इनके संबंध किसी बड़े गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।