देर रात पतंजलि फ्लाईओवर पर बीएमडब्ल्यू ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत से हुआ बड़ा हादसा एक की मौत तीन घायल
खबर शांतरशाह चौकी क्षेत्र से है जहां 12 जून शनिवार देर रात पतंजलि फ्लाईओवर पर एक बीएमडब्ल्यू के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने पर बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से आ रही तेज गति से बीएमडब्ल्यू कार संख्या HR 60 AF 1974 ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसके चलते बीएमडब्ल्यू कार ईट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे जा घुसी ।
बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ,एक गंभीर रूप से घायल व दो लोगों को मामूली चोटें आई ।गंभीर रूप से घायल को हायर सेकेंडरी ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश रेफर किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि कंडक्टर सीट की ओर बैठे व्यक्ति की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर सवार चार लोगों में से पारस, रजनीश,ओर आदित्य घायल बताए जा रहे हैं, व कार में सवार कंडक्टर साइड सीट पर बैठे व्यक्ति करण की मौके पर ही मौत हो गई।चारो व्यक्ति फरीदाबाद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। साथ यह भी बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे ।
ट्रैक्टर चालक पपीन कुमार पुत्र जगराम नगला चीना गुरुकुल नारसन द्वारा बताया गया की कार इतनी तेज गति से थी कि जिस समय ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तो ट्रैक्टर की ट्रॉली पीछे से हवा में उछल गई और बीएमडब्ल्यू कार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे जा फसी ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर पर सवार लोग अगर समय रहते ट्रैक्टर से ना कूदते तो चारों की जान जा सकती थी।ट्रेक्टर चालक द्वारा बताया गया कि ट्रेक्टर चालक सहित चारो लोगो सिर्फ मामूली चोट आई हैं।