मंगलौर/मनव्वर क़ुरैशी।आज कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आह्वान पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मरगूब क़ुरैशी के नेतृत्व में आज  सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों साथियों के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर मरगूब क़ुरैशी ने कहा की भाजपा सरकार जनता को जुमलों से लूटने का कार्य कर रही है आज पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो चुकी है और भाजपा  सरकार उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी हुई हे । कांग्रेस के समय में पेट्रोल डीजल के दाम आज के दाम से आधे से भी कम थे और बीजेपी वाले उस वक़्त मेहँगाई को डायन कहते थे आज वो डायन इन्हें विकास नज़र आ रही हे देश की जनता आने वाले समय में बीजेपी को जवाब देगी। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध प्रदेशन किया।
error: Content is protected !!