पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में आज पिरान कलियर स्थित कैंप कार्यालय  एचपी पेट्रोल पंप पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों साथियों के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकानअहमद ने कहा की भाजपा सरकार जनता को जुमलों से लूटने का कार्य कर रही है आज पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो चुकी है और भाजपा  सरकार उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी हुई हे । कांग्रेस के समय में पेट्रोल डीजल के दाम आज के दाम से आधे से भी कम थे और बीजेपी वाले उस वक़्त मेहँगाई को डायन कहते थे आज वो डायन इन्हें विकास नज़र आ रही हे देश की जनता आने वाले समय में बीजेपी को जवाब देगी इस अवसर पर विधान विधान सभा प्रभारी सत्येंद्र शर्मा विधानसभा अध्यक्ष सुभाष सैनी जी कांग्रेस आईटी विभाग अध्यक्ष इसरार शरीफ नाजिम प्रमुख सभासद गुलशाद सिद्दीकी सभासद  सभासद सैयद मास्टर साहिल राणा निक्की राणा कासिम खान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
                                                     
                    
                
                
	                          