रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।आज इमली रोड़ चौक महक डेयरी के सामने समाजसेवी शेरू मलिक के नेतृत्व में और अब्दुल मलिक साहब व जिला उपाध्यक्ष किसान काँग्रेस कमेटी सुधीर सांडिल्य जी की सरपरस्ती में क्षेत्र के सभी साथियों के सहयोग से राहगीरों एवं नमाजियों को सिद्दत की गर्मी के चलते शबील लगाकर शर्बत पिलाकर अल्लाह से रहमत की बारिश की दुआ की गई इस अवसर पर सभी साथियों ने राहगीरों को रोक रोककर शर्बत पिलाया और सवाब हासिल किया । इस अवसर पर शेरू मलिक ने कहा है कि खिदमत-खल्क से बढ़कर कोई खिदमत नही है हर इंसान को चाहिए कि अपने आस-पड़ोस एवं क्षेत्र में ये जानकारी लेते रहना चाहिए कि कोई भूखा तो नही है उसको रोटी पहुंचाना हम सबका फर्ज बनता है ।और ये ही अल्लाह का हुक्म भी है।पिछले साल लॉक डाउन शुरू होते है लोगो ने एक दूसरे की जमकर मदद की थी लेकिन इस बार पूरा साल लॉकडाउन एवं बेरोजगारी से गुजर रहे है और फिलहाल गरीब मजदूर की हालत बहुत ही नाजुक है ऐसे में हम सबको एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए और एक दूसरे की मदद को आगे आना चाहिए।ये ही हमारा कर्तव्य है और सच्ची समाजसेवा।इस अवसर पर साथीगण नोमान गौर,गुलनवाज,शराफत अली,जुनैद मलिक, गौर,जुबैर गौर, इसलाम क़ुरैशी, चौधरी आज़म माही,सुएब फरीदी,अकरम खान,नासिर मलिक,साजिद मलिक,मनव्वर क़ुरैशी,शिराज खान,गुलजार,आज़म पहलवान आदि उपस्थित रहे।
                                                     
                    
                
                
	                          