पुलिस लाइन रोशनाबाद में हुआ योगशाला का  आयोजन, पुलिस परिजनों को दी योग की जानकारी,

खबर पुलिस लाइन रोशनाबाद से हें जहा आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में योगशाला का आयोजन किया गया , योगशाला के  आयोजन में पुलिस परिजनों को योगाचार्य द्वारा  योग की जानकारी दी गई ,विगत कुछ वर्षों में योग भारत की पहचान बनकर देश एवं विदेश में बेहद लोकप्रिय हुआ है। विशेषकर कोरोना काल में घर के अन्दर रहने को मजबुर लोगों को शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने, शरीर के विभिन्न अंगों के सुचारु रुप से कार्य करने व शरीर की प्रतिरोध क्षमता बढाने को लेकर योग विशेष रुप से कारगर सिद्ध हुआ है।

इसी तथ्य को दृष्टीगत रखते हुए आज उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक की प्रेरणा व निर्देशन में जनपद हरिद्वार में एसोसिएशन की अध्यक्षा सुधा सेन्थिल अवुदई के निकट पर्यवेक्षण में व ए.एस.पी./सी.ओ. पुलिस लाईन हरिद्वार डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे की मौजूदगी मे योगा टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन हरिद्वार में पुलिस परिवार जन की महिलाओ को योगाभ्यास कराया गया। सामाजिक दूरी सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए आयोजित किए गये योग शिविर में सम्मिलित महिलाओं द्वारा एसोसिएशन की सराहना करते हुए इस पहल को बेहद उपयोगी बताया गया।

error: Content is protected !!