सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी ने की पहल कर्मचारी व उनके परिजनों को लगावाई गई वैक्सीन
खबर सिडकुल हरिद्वार से जहां आज सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के कंपाउंड में कर्मचारियों व उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के कैंप में 18 साल से अधिक आयु के महिला और पुरुष व युवाओं को वैक्सीन लगाई गई ।
कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के द्वारा आज हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है और उन्हें वैक्सीन लगवाई गई है यह कंपनी की एक बहुत अच्छी पहल है कि कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिजनो के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रही है। उन्होंने बताया कि आज जिस तरह से वैक्सीन लगवाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किए जा रहे हैं व कई तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उसको देखते हुए आज बहुत ही आसानी से हमारे परिजनों को वैक्सीन लग गई है। जिसके लिए हम कंपनी का आभार व्यक्त करते हैं।
वही कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के परिजनों का कहना है कि आज कंपनी के द्वारा जिस तरह से कर्मचारियों के परिवार के लिए सोचा और उन को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाई हमे बडी खुशी मिली और आज कम्पनी के द्वारा हम लोगों का मोटिवेशन किया यह एक बहुत अच्छी पहल है और आज हमें बड़ी खुशी मिली हैं।