रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात से पूर्व नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जल की समस्या को देखते हुए नालो के सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि नगर में कई वार्ड ऐसे हैं,जहां जलभराव की समस्या काफी विकट रहती है और यह समस्या दशकों पुरानी है,जिसके समाधान के लिए गत वर्ष भी वर्षा पूर्व सभी नालों की बेहतर ढंग से सफाई कराई गई थी तथा नालों में जमी कई-कई फीट सिल्ट को बाहर निकाल जलभराव की समस्या को काफी हद तक काबू पाया गया था।
उन्होंने कहा कि उनके चुनावी वादों में नालों की सफाई तथा जलभराव की समस्या को प्रमुखता से दूर करने का वादा किया गया था,जिसके निमित्त पूरे नगर निगम क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य बेहतर ढंग से कराया गया था।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि इस वर्ष भी वर्षा पूर्व सभी नालों की सफाई के लिए कार्य योजना तैयार की गई है तथा सफाई कर्मचारियों एवं जेसीबी के द्वारा नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है,ताकि आने वाली बरसात के मौसम में नगर निगम के क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।
                                                     
                    
                
                
	                          