लँढोरा/मनव्वर क़ुरैशी। लंढौरा चौकी पुलिस ने स्मेक के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 ग्राम स्मेक और बाईक बरामद की है। आरोपी शिक्षण संस्थानों में स्मेक बेचा करते थे।
लंढौरा चौकी के इंचार्ज नीतीश शर्मा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब, स्मैक,चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी लंढौरा क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें स्मैक,चरस,गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध नशा बिक्री वाले स्थान पर दबिश, अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है।उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे शिकारपूर के पास बाईक सवार 2 लोगों को रोककर चेक किया तो को उनके पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम इंतजार पुत्र शरीफ अहमद , हरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र सत्यपाल सिंह राणा दोनों निवासी ढंढेरा कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा गढ़ी संघीपूर के अहमद चाचा से स्मेक लेकर आईआईटी व अन्य शिक्षण संस्थानों में बेची जाती है। चौकी इंचार्ज नीतिश शर्मा ने बताया अहमद चाचा की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्जकर। बरामद बाइक को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
                                                     
                    
                
                
	                          