थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

खबर थाना बहादराबाद से है जहां थाना भादरा बाद पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 3 लोगों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अजब सिंह पुत्र सतीश कुमार निवासी ढंढेरा कोतवाली रुड़की ,सोहन पुत्र शेर सिंह निवासी बेल्डी सलाहपुर रुड़की को पतंजलि पुलिया से गिरफ्तार किया गया व राजन पुत्र लाल निवासी गोविंदपुर को गोविंदपुर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 25 लीटर लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। जिसमें 10 लीटर अजब सिंह, 10 लीटर सोहन व 5 लीटर अवैध कच्ची शराब राजन के पास से बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों पर थाना बहादराबाद के द्वारा आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!