थाना बहादराबाद में घर में घुसकर मारपीट क कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

खबर थाना बहादराबाद से है जहां 5 लोगों पर नामजद व 200 अन्य व्यक्तियों के द्वारा मकान में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहरबान पुत्र असगर निवासी भारतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद में लिखित तहरीर देकर सूचना दी कि इरफान पुत्र मोहब्बत अली, दाऊद पुत्र ताहिर, आबाद पुत्र नफीस ,मुजफ्फर पुत्र रियासत, नौशाद उर्फ काला पुत्र जगराम निवासी भारापुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के साथ 200 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर शिकायतकर्ता के मकान में घुसकर शिकायतकर्ता व परिवार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर, प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!