थाना सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान रावली महदूद से महिला को शराब की अवैध तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा
खबर थाना सिडकुल से है जहां अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान रावली महदूद निवासी एक महिला को रावली महदूद में अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिला के पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि रावली मेहदूद के क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी इन दिनों जोरों पर है। जिसके चलते सिडकुल पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा पकड़ी गई महिला शराब तस्कर पर आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।