थाना बहादराबाद के क्षेत्र ग्राम बोंगला के चौराहे पर हुई ओवरलोड वाहन से दुर्घटना

खबर थाना बहादराबाद क्षेत्र से है जहां आज एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर और डीसीएम ट्रक की आपस में टक्कर हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली व डीसीएम ट्रक की भिड़ंत उस वक्त हुए जब तेज गति से आ रहे डीसीएम ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से ट्रक सीधा ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक व डीसीएम चालक दोनों ही घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है ।थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा घायलों को वाहनों से निकाला गया साथ ही वाहनों को सड़क के किनारे लगवा कर रास्ते को खुलवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसा जिस तरह से घटित हुआ उसमें किसी की जान भी जा सकती थी।

error: Content is protected !!