हरिद्वार। बहदराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के द्वारा दिये गए धरने को आज युवा कांग्रेस के द्वारा समर्थन दिया गया। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर हरिद्वार युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, के साथ अन्य कार्यकर्ताओं प्रेम से निवाई ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसान यूनियन के धरने को समर्थन देते हुए राजीव चौधरी ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता बहुत ज्यादा हो चुकी है। पिछले लगभग 7 माह से पूरे देश का किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों की संख्या में दिल्ली के चारों तरफ धरना दे रहे हैं जिसमें लगभग 500 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं लेकिन यह जालिम केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही है। मोदी जी की यह हठधर्मिता साबित करती है कि प्रधानमंत्री मोदी को ना तो देश की चिंता है और ना ही देश के किसानों की चिंता है। उनको अगर चिंता है तो सिर्फ और सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों की चिंता है। जिनको और बड़ा और अमीर करने के लिए पूरे देश की संपत्ति को इन अमीरों की तिजोरियों में भरना चाहते हैं। आज सरसों का तेल रु0 200 को पार कर चुका है यह तो सिर्फ एक शुरुआत है। जब यह कृषि बिल अपने पूरे वजूद में आ जाएंगे तो इंसान के रोज की जरूरत की चीजें कई गुना रेट बढ़ जाएगी जिससे आम आदमी को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो जाएगा। अगर मोदी सरकार यह कृषि बिल वापस नहीं लेती है कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान यूनियन के नेतृत्व में जो भी किसान यूनियन के नेता तय करेंगे और जो भी भूमिका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की होगी बढ़-चढ़कर ईश्वर भाग लेंगे।

error: Content is protected !!