रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में सत्यम ऑटो से निष्कासित कर्मचारियों की बहाली को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रोशनाबाद कलेक्ट्रेट से है जहां आज सत्य ऑटो कंपोनेंट से निष्कासित 300 कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं। उन्हें कर्मचारियों और उनके परिवार द्वारा रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें कर्मचारियों के द्वारा अपनी पीड़ा से अवगत कराया गया है। और साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर जल्द ही कर्मचारियों की बहाली नहीं की जाती है तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।उन्होंने यह भी कहा हैं कि इस बीच अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होंगे। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि इस विषय में कई बार कर्मचारियों के द्वारा धरने प्रदर्शन भी किए गए, संबंधित अधिकारियों को भी कई बार लिखित में शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों को कोई इंसाफ नहीं मिल सका।