बहादराबाद गंग नहर से निकल रहे रजवाहे में नियमों को तोड़ने वालों पर कार्येवाहि के एसएसपी ने दिए आदेश

बहादराबाद गंग नहर से निकलने वाले बहादराबाद स्थित रजवाहे में नियमों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आपको बता दें कि बहादराबाद में ही महज कुछ दिन पहले एक युवक की गंग नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। यह मामला प्रशासन की नजर में आते ही
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई राजकृष्ण एस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में स्नान करने वालों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं कि जो युवक स्नान करने के लिए गंग नहर में जाते हैं जिसमे से कुछ लोगो को तैरना नहीं आता जिस कारण अक्सर दुर्घटना भी होती रहती है जिस को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जिन स्थानों पर स्नान करना प्रतिबंध है उन स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।एसएसपी ने बताया की अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोविड कर्फ़्यू उलंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!