बहादराबाद में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का चल रहा खेल

खबर बहादराबाद से है जहां इन दिनों सरकारी अनाज के गोदाम से निकलने वाले सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खेल खुलेआम चल रहा है। आपको बता दें कि बहादराबाद स्थित सरकारी अनाज के गोदाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए निकलने वाले अनाज को बाहर से बाहर ही प्राइवेट आटा चक्की व अनाज के व्यपारियों को बेचा जा रहा है। जिसके चलते जो अनाज गरीबों के लिए आया वह गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। अनाज के इस काले खेल में कहीं ऐसे रसूखदार लोग शामिल हैं जिनकी सांठगांठ से यह सारा गोरखधंधा फल फूल रहा है ।शासन और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बहादराबाद के क्षेत्र आत्मल पुर बोंगला में देखने को मिला है ।जहां सरकारी अनाज से भरी गाड़ियां खुलेआम प्राइवेट आटा चक्की ऊपर उतारी जा रही है। इतना ही नहीं वाहन चालक के द्वारा स्वीकार भी किया जा रहा है कि यह अनाज बहादराबाद स्थित गोदाम से लाया गया है। ऐसे में यहां सवाल उठता है कि आखिर क्या बहादराबाद स्थित सरकारी अनाज गोदाम के आला अधिकारियों और राशन डीलरों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है ?अनाज के इस काले खेल में कौन-कौन शामिल है? यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा ।फिलहाल एसडीएम हरिद्वार गोपाल सिंह चौहान के संज्ञान में मामला आते ही उनके द्वारा मामले की गंभीरता से जांच और कार्यवाही करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है ।उस पर नियमों के अनुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। इस खेल का भंडाफोड़ होते ही अनाज की कालाबाजारी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है ।जिसके चलते अभी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।

error: Content is protected !!