हरिद्वार,आज सिडकुल स्थित होटल गार्निया में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप मैं पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम से निपटने के लिए नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई। वर्कशॉप में पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा के द्वारा ब्रीफ करते हुए सभी चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारियों को बताया गया की साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा मामले सोशल साइटों व बैंक खातों में होने वाली हेरा फेरी के आते हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उसे किस प्रकार से निपटा जा सकता है। और उस मामले में किस तरह से तत्काल कार्यवाही की जा सकती है। इन सभी पहलुओं को बारीकी से समझाया गया। कॉन्स्टेबल साइबर क्राइम शक्ति गोसाई ने भी वर्कशॉप मैं साइबर क्राइम को रोकने में मददगार होने वाले छोटे-छोटे साइबर टूल के बारे में ब्रीफ किया। जिसमें गूगल, ट्विटर ,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल साइटों पर किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए और उन में किस तरह के टूल इस्तेमाल करने चाहिए के बारे में बारीकी से बताया। पुलिस प्रशासन की इस वर्कशॉप से साइबर क्राइम के मामलों में पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिलेगी।