इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील वीडियो डालने पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में हुआ मुकदमा दर्ज
खबर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की है जहां साइबर क्राइम का एक मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के अनुसार शिवालिक नगर निवासी युवती के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिकायतकर्ता कि फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बना कर, उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शिकायतकर्ता की अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट करने का आरोप शिकायतकर्त्ता ने लगाया हैं। इस संबंध में कोतवाली रानीपुर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभावी धाराओं में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।