आज दिनांक 5 जून दिन शनिवार को शिवालिक नगर निर्बल बस्ती में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अलौकिक सेवा समिति रजिस्टर्ड बहु उदय लोक सेवा संस्थान और ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया इसमें फलदार वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें जामुन आम और अमरुद के पेड़ शामिल है पेड़ों को लगाते वक्त ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने इतना सहयोग किया कि हम लोगों को गड्ढा तक नहीं खोदने दिया उन लोगों ने स्वयं ही पानी लाए और पेड़ों को लगाया उनकी भावनाओं को देखकर हमारे सोशल वेलफेयर को लगता है कि हमें इन लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि हमारी टीम में अमन राजपूत ताइक्वांडो और खेल के मास्टर है जो सबसे बड़े संगठन आर एस एस को भी अपनी सेवाएं देते हैं वैसे भी उन्होंने केंद्रीय विद्यालय आदि में जो बच्चे तैयार किए हैं उन्होंने प्रदेश और नेशनल लेवल पर काफी अवार्ड प्राप्त किए हैं हमारा प्लान यहां पर यह है कि हम यहां बच्चों को शिक्षित करें और उन्हें ताइक्वांडो खेलकूद में प्रशिक्षित करके नेशनल और प्रदेश लेवल पर लेकर जाएं हमें लगता है कि हम यहां यह मिशन अच्छी तरह चला सकते हैं यहां पर हमें सहयोग देने वालों में राहुल दास सोमेश्वर झा प्रेम सिंह भरत कुमार दयाराम सिंह अश्विनी कुमार विनोद कुमार सैनी सोनू सिंह कुमार गोपाल दास और धूराम आदि ने सहयोग किया और भविष्य में भी उन्होंने हम लोगों के साथ कार्य करने के लिए अपनी सहमति दी है मैं अलौकिक सेवा समिति रजि.अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह और हमारे सहयोगी मनोज कुमार पाल जी बहुउदय लोक सेवा संस्थान तथा हमारे ताइक्वांडो मास्टर अमन राजपूत अध्यक्ष ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट इस सब में सहयोग करके आगे बढ़ाएंगे और यहां के बच्चों के प्रति हमारी जो भावनाएं हैं हम चाहते हैं कि यह बच्चे अपना नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन करें ।