अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा
इटावा:- पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी की समस्या से लोग परेशान हुए हैं वह पेड़ पौधे लगाकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण छात्र संसद तथा जन शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में किया गया।
पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम सदर सिद्धार्थ, विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई, उप निदेशक कृषि एके सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार, डीएफओ संजय सिंह, एआरटीओ बृजेश कुमार, फिजीशियन डॉ देवेंद्र यादव, वन रेंज अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह,जल संरक्षक निर्मल सिंह ने पौधे लगाए।
कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक डॉ कैलाश यादव कहा कि छात्र संसद की ओर से पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी होगा रहेगा बरसात के दिनों में इसे और तेज किया जाएगा। दूसरे लोगों को भी पौधे लगाने और पौधों की हिफाजत के लिए प्रेरित किया जाएगा। छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना ने कहा कि पौधे लगाकर ही ऑक्सीजन की कमी की समस्या से निजात पा सकते । इस मौके पर सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश चंद यादव कर्मचारी नेता राजीव यादव जन शिक्षण संस्थान के स्नेह कुमार रविंद्र सिंह चौहान ने भी पौधारोपण किया।