अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा*

इटावा:वर्तमान में अनूप मंडल संगठन के विश्वव्यापी विरोध के क्रम में आज इटावा जैन समाज ने, श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सराय शेख कमेटी के नेतृत्व मैं एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें मांग 4 सूत्रीय मांग प्रधानमंत्री जी से की गई।लालपुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष एवं श्री दिगम्बर जैन विकास समिति के संरक्षक अनिल जैन ने बोला कि जैन मुनिगण व साध्वियाँ सदैव पैदल चलते हैं और गत् 5-10 वर्षों में गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र आदि राज्यों में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में बहुत से जैन साधु- साध्वियों की मृत्यु भी हुई है। इन दुर्घटनाओं में अनोप मंडल का हाथ होने से इनकार नहीं किया सकता है, इसकी सीबीआई से उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए ताकि सच्चाई दुनिया के सामने लाई जा सके।महामंत्री रजत जैन ने सरकार से पूछा कि अनोप मंडल को कौन संचालित करता है, कौन इनकी समाज विरोधी गतिविधियों का चलाने के लिए इनको धन उपलब्ध करवाता है और कौन इनको राजनीतिक संरक्षण देता है भारत सरकार को इसकी सीबीआई जाँच करवानी चाहिए।
नीरज जैन ने सरकार से मांग की कि सीबीआई द्वारा अनोप मंडल की जाँच और जैन समाज के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए अनोप मंडल के मुकनराम को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रमुख सागर युवा मंच के पूरन जैन ने कहा कि अनोप मंडल द्वारा संचालित वेबसाइटों, सोशल मीडिया खातों (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब) व किताब जगत हितकरणी को प्रतिबंधित किया जाए। शुभम जैन ने कहा कि अनोप मंडल पर संपूर्ण भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।विश्व जैन संगठन के आकाशदीप जैन ने कहा कि भारत सरकार पदविहारी जैन साधु- साध्वियों की सुरक्षा व जीवनरक्षा की व्यवस्था करें। इस संबंध में सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश जारी करें।ज्ञापन देने से पुर्व सकल दिगंबर जैन समाज ने नगर मैं विराजमान आचार्य प्रमुख सागर जी का आशीर्वाद लिया।
*क्या है अनोप मण्डल*
अनोप मंडल एक जैन विरोधी संगठन है, जो कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जैन साधु व साध्वियों के खिलाफ लोगों के दिमाग में जहर घोलने का काम कर रहा है, यद्यपि इसकी कल्पना करना भी अटपटी बात है, पर अनोप मंडल लगातार ऐसा प्रचार करके गाँव- गाँव में इन के विरुद्ध विद्रोह व हिंसा को उकसाने का कार्य कर रहा है।अनोप मंडल के मुकनराम का कहना है कि जैन अपनी राक्षसी गतिविधियों को बरमूडा ट्राएंगल के 1000 फुट नीचे से संचालित करता है। यद्यपि उनके पास ऐसा सिद्ध करने के लिए कोई प्रमाण होंगे, ऐसा नहीं कहा जा सकता है।देखने में आया है कि अनोप मंडल ने कई स्थानों पर जैन लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई है। गत् 30- 40 सालों में राजस्थान राज्य में इस संगठन के विरुद्ध अनेक मामले दर्ज हो चुके हैं, हाई कोर्ट के आदेश भी हुए हैं पर आज तक इस संगठन के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही न होने से यह अपना विस्तार देश के अन्य राज्यों में कर रहा है।
*देखने को मिला अनुशासन*
ज्ञापन देने आए समाज के लोगों के अनुशासन ने सबका दिल जीता, समाज के सभी लोग वर्तमान की कोविड 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मास्क,हैंड ग्लव्स,सर्जिकल कैप इत्यादि पहनें हुए थे।

error: Content is protected !!