पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव से दो नाबालिग किशोरिया पिछले माह लापता हो गई थी किशोरियों के परिजनों ने दो अलग अलग युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर किशोरियो के अपहरण का आरोप लगाकर उक्त युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद दोनो युवके के विरुद्ध अपरहण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश सुरु कर दी थी।कलियर थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर दोनो युवकों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी।लेकिन दोनो फरार युवकों की लोकेशन अलग अलग स्थानों से आ रही थी।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव से दो किशोरियां संदिग्ध हालात में अपने अपने घर लापता हो गई थी।एक लापता नाबालिग के परिजनो ने 10 मई को तहरीर देकर गुलशेर निवासी हकीमपुर तुर्रे के खिलाफ अपरहण की धाराओं मुकदमा दर्जकर मामले की जांचपड़ताल सुरु कर दी थी।
वही दूसरे एक मामले में कलियर निवासी लापता नाबालिग के परिजनों ने 24 मई को फरमान निवासी नहटौर जिला बिजनौर के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को यह युवक घर से बहलाफुसला कर ले गया है।काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं सुराग नहीं लग पर रहा है।पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो किशोरियों की बरामदी के लिए एक टीम गठित कर उनकी तलाश सुरु कर दी थी पुलिस ने दोनो किशोरियो को बिजनौर जिले के अलग अलग गाँव से बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा जा रहा हैं।गिरफ्तार दोनो आरोपियों के नाम गुलशेर निवासी हकीमपुर तुर्रा व दूसरे आरोपी का नाम फरमान निवासी नहटौर जिला बिजनौर यूपी है।दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा रहा है।