शिवालिक नगर व टिहरी विस्थापित कालोनी के मध्य चल रहे पुल निर्माण तथा नदी को चैनेलाइज करने के काम का सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रानीपुर विधायक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण  के दोरान अधिकारियों को कार्यो से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश भी दिए। आपको बतादे की शिवालिक नगर व टिहरी विस्थापित कालोनी के मध्य चल रहे पुल निर्माण तथा नदी को चैनेलाइज करने के काम को लेकर लम्बे समय से कवायत चल रही हें । जिसके चलते रानीपुर विधायक आदेश चोहान ने मोके पर जाकर कार्यो का निरक्षण करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए व् कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा ।

error: Content is protected !!