रूडकी /विगत दिनों कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत हुई पशु चोरियों की घटनाओं के दृष्टिगत पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक रुड़की के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें पशु चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर को भी सक्रिय किया गया।

इसी क्रम में थाना गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 173 /21 धारा 379 वह मुकदमा संख्या 307 / 21 धारा 379 और मुकदमा संख्या 355/ 21 धारा 379 के संदर्भ में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। उक्त चोरियों में एक वाहन बोलेरो पिकअप संख्या UP -19T- 6845 के द्वारा पशु चोरी किए जाना पाया गया। इसी क्रम में दिनांक 1 जून 2021 को पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस के द्वारा वाहन सहित शौकीन पुत्र जिंदा हसन निवासी बघरा ,थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को पशु चोरी मैं प्रयुक्त बोलेरो पिकअप सहित बघरा से गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपने गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर दो-तीन महीने पहले रुड़की के पास पनियाला, सोहलपुर गाड़ा, मतलबपुर और रुड़की के आसपास के एरिया में कई जगह पशुओं की चोरियां करना बताया एवं चोरी किए गए पशुओं के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि पशुओं को मेरे अन्य साथी ही आगे बेचते थे। और उन पशुओं को बेचकर मुझे मेरा हिस्सा दे देते थे।

पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर बाकी अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी गई तो मौका पाकर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। कोतवाली गंगनहर पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!