रावली महदूद के व्यापारियों ने भीख मांग कर भाजपा सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज व्यापारियों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। जिस तरीके से सरकार के द्वारा लगातार व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है वह सरासर गलत है।प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ़्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। व्यापारियों ने पूरी उम्मीद लगा रखी थी की 1 जून से बाजार खुल जाने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन उम्मीद लगाए बैठे व्यापारियों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। आज हरिद्वार में नाराज व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसी के चलते रावली महदूद के मुख्य मार्ग इकट्ठा हुए आक्रोशित व्यापारियों ने राज्य सरकार पर व्यापारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कीओर सरकार से मांग की हैं कि व्यापारियों को राहत देने के लिए या तो व्यापारियों के कर्ज को माफ करवाया जाए नहीं तो उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए जिससे व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके।

 

1 2 1

error: Content is protected !!